सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर में स्थापित की गई मां अंजनी की प्रतिमा , भजन कीर्तन कर किया गया भंडारा

सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर में स्थापित की गई मां अंजनी की प्रतिमा , भजन कीर्तन कर किया गया भंडारा

हापुड़

हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने टोल टेक्स पर स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को ही मां अंजलि की भव्य प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान से की गई।

 

 

jmc
jmc

बाबूगढ़ के सिमरौली हाईवें-9 स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर में मां अंजनी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व शोभा यात्रा व भजन कीर्तन किया गया।

मंदिर में श्रद्धालुओं ने हवन में सम्मिलित होकर आहुति दी और देश की समृद्धि व विकास की कामना की और भगवान श्रीराम का उद्घोष किया।

इस मौकें पर हरिप्रकाश नेताजी (अध्यक्ष), पं० वरूण शर्मा (उपाध्यक्ष),अनिल कुमार (सचिव), नीरज वर्मा (उप सचिव)
पूरन सिंह (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्य ब्रिजेश कुमार शर्मा, सुनील गौड़, राममूर्ति, अनिल कुमार, कुलदीप शर्मा, हरीश कुमार पूजारी पंडित धीरज शर्मा, पंडित नीरज शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, बसपा नेता बबलू त्यागी,आयोग सदस्य मनोज बाल्मिकी,राजेश गौतम ,
संजय कुमार बंसल (घी वाले), अनिल कुमार बांगा (बांगा गारमेन्टस) सुभाष चन्द जाखड़ (पैट्रोल पम्प वाले), राजीव चौधरी (लुखराड़ा वाले) अर्पित चट्ठा (श्याम मारबल वाले), डॉ० करूण शर्मा (वैध धनीराम औषधालय) हरेन्द्र सिंह (मामा होटल वाले),राजेश गौतम आदि मौजूद थे।

 

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत स्वर्ण जयंती समारोह प्रमुख नरेंद्र शर्मा प्रांत सचिव डॉक्टर करुण शर्मा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गुलशन त्यागी जिला संयोजक सुधीर त्यागी डॉ प्रेमलता तिवारी डॉक्टर गिरीश चंद तिवारी

Exit mobile version