एसडीएम ने चरागाह की से भूमि से अवैध कब्जा हटने के दिए आदेश

एसडीएम ने चरागाह की से भूमि से अवैध कब्जा हटने के दिए आदेश:

हापुड़ : मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को
निर्देशित करते हुए कहा कि वह चरागाह की भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर भूमि
को चिन्हित करें। कुलपुर स्थित गौशाला को शीघ्र संंचालित कराकर गौवंश
संरक्षित कराना सुनिश्चित करें।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह द्वारा विकास
भवन के सभागार में गौशाला,मनरेगा आदि कार्यों की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि साप्ताहिक गौवंश संरक्षित कराया जाए। प्रत्येक खंड विकास
अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करे। समस्त एसडीएम प्रत्येक तहसील में एक एक
बड़ी गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध कराए। नोडल अधिकारी चारागाह भूमि का स्वाम
निरीक्षण करें। खंड विकास अधिकारी गौशाला की क्षमता वृद्धि सुनिश्चित की
जाए। विकास खंड स्तर पर पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी आपस
में समन्वय बनाकर कार्यवाही करे।
पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायक से आईजीआरएस का रजिस्टर बनवाया जाए और
उसमे प्राप्त होने वाली आईजीआरएस की शिकायतों का दर्ज कराया जाए।

Exit mobile version