शिक्षिका के साथ स्कूल मैनेजर ने की छेड़छाड़,विरोध करनें पर पति को नौकरी से निकाला

शिक्षिका के साथ स्कूल मैनेजर ने की छेड़छाड़,विरोध करनें पर पति को नौकरी से निकाला

हापुड़

हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव ततारपुर स्कूल पब्लिक स्कूल एक बार फिर विवादों में है। स्कूल महिला शिक्षिका ने प्रबंधक पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को शिक्षिका के साथ भाकियू कार्यकर्ताओं ने पहले स्कूल पहुंचकर हंगामा कर कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

शिक्षिका का आरोप है कि उसने चार दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि स्कूल का प्रबंधक उसे एकांत में बुलाकर अश्लील हरकत करने का प्रयास करता है। उसने विरोध किया तो आरोपी ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। विरोध से नाराज प्रबंधक ने उसके पति को भी स्कूल से निकाल दिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। डीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। भाकियू राज के अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

Exit mobile version