सफाई व्यवस्था,नाली खरजे की मांग को लेकर मौहल्लेंवासियों ने किया पालिका में प्रदर्शन, ज्ञापन लेनें नहीं आएं अधिकारी

सफाई व्यवस्था,नाली खरजे की मांग को लेकर मौहल्लेंवासियों ने किया पालिका में प्रदर्शन, ज्ञापन लेनें नहीं आएं अधिकारी

हापुड़

हापुड़  नगर पालिका अधिकारियों द्वारा सफाई व्यवस्था व गंदे जल निकासी के दावों को झुठलाते हुए मौहल्लें वासियों ने नगर पालिका पहुंच प्रदर्शन करते हुए सफाई व्यवस्था,नाली खरजे की मांग की‌।

नगर पालिका परिषद हापुड़ की भेदभाव पूर्ण कार्यशैली को लेकर, सभासदों के द्वारा किए गए प्रदर्शन व अनशन की गूंज अभी थमी भी नहीं है कि, मेरठ रोड़ स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में पसरी भारी गंदगी को लेकर, वंहा के निवासी आज नगर पालिका पंहुचे, सैंकड़ों की संख्या में आए स्त्री-पुरषों ने कॉलोनी की नाली व खड़ंजे बनाने तथा तुरन्त सफ़ाई कराने की मांग करते हुए, ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
नाली के गंदे पानी से भरी गलियों में पनप रहे मच्छरों से उत्पन्न बीमारियों से परेशान शक्ति नगर वासियों के अनुसार विगत कई वर्षों से कॉलोनी में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया गया है। जिसके चलते नालियां टूट गई हैं और गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है, पालिका द्वारा साफ सफाई न कराए जाने के कारण मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप भी काफ़ी बढ़ रहा है। ड़ेंगू से अब तक कॉलोनी में दो मौत हो चुकी हैं, जबकि दर्जनों अन्य लोग बीमार हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका परिषद हापुड़ को बार-बार शिकायत देने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण यहां की जनता काफी त्रस्त व गन्दगी में जीने को मजबूर है।
पालिका की लापरवाही का मंजर यह है कि अपनी समस्या को लेकर आए शक्ति नगर वासियों ने अपनी मांगो वाला एक ज्ञापन जब पालिका के अधिकारियों को सौंपना चाहा तो, ज्ञापन लेने के लिए भी कोई नहीं आया, जिसके कारण प्रदर्शन कर रही महिला व पुरूष निराश होकर वापिस लौट गए।

Exit mobile version