सरकारी चकरोड़ से अवैध कब्जे हटवाने को किया विरोध प्रदर्शन सरकारी चकरोड़ पर राजस्व कर्मचारी की मिली भगत का लगाया आरोप

सरकारी चकरोड़ से अवैध कब्जे हटवाने को किया विरोध प्रदर्शन सरकारी चकरोड़ पर राजस्व कर्मचारी की मिली भगत का लगाया आरोप

गढ़मुक्तेश्वर,

संवाददाता। सिस्टम कितनी ईमानदारी से काम कर रहा है इसकी एक बानगी अल्हाबख्शपुर में उस समय मिली जब महिला, बच्चे सहित काफी लोग अल्हाबख्शपुर के जंगल में सरकारी चकरोड़ पर पहुंचे और चकरोड़ से अवैध कब्जा हटवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधान हाफिज फराहीम की अगुवाई में अशोक कुमार,नोरतन पाल, पपू प्रजापति, डॉ धर्मवीर,कुंवरपाल, एजाज, भूरे, यासीन, असार, हामिद,शोकीन, अनिल प्रजापति, सलीम, मंगत सिंह,सहित महिला व बच्चे जंगल में चकरोड़ पर पहुंचकर विरोध करते हुए आरोप लगाया कि पिछले कई महिने से सरकारी चकरोड़ खुलवाने को तहसील के चक्कर काट रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद भी राजस्व कर्मचारी टरका रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
अल्हाबख्शपुर गांव में चकरोड़ पर अवैध कब्जा हटवाये जाने की रिपोर्ट तैयार की जा रही है सरकारी चकरोड़ से अवैध कब्जा जल्द हटवाया जायेगा। सीमा सिंह तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर

Exit mobile version