गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे निजी स्कूल, अभिभावक संघ ने किया फैसले का विरोध

गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे निजी स्कूल, अभिभावक संघ ने किया फैसले का विरोध

गाजियाबाद:

आजमगढ़ की घटना को लेकर स्कूल प्रधानाचार्य के समर्थन में स्कूल बंद करने के फैसले पर जिले के अभिभावक संघों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस तरह स्कूल संगठन शक्ति प्रदर्शन कर दबाव बनाना चाहते हैं।

बता दें कि इंडिपेंडेट स्कूल्स फेडरेशन एवं अन्य निजी स्कूल संगठनों की ओर से आठ अगस्त को सभी स्कूल बंद घोषणा की थी। आल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन ने कहा कि भले ही स्कूल प्राइवेट हैं, लेकिन संचालन सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून के तहत होता है।

एक शैक्षणिक सत्र में कक्षाओं के लिए 220 दिन अनिवार्य रूप से खुलने चाहिए। पढ़ाई की महत्ता को समझते हुए शासन द्वारा कई छुट्टियां रद कर दी गईं। आजमगढ़ में हुई घटना पर छात्रा के स्वजन की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई हुई है। इसकी लिखित शिकायत पर पुलिस अपना काम कर रहे हैं। स्कूल फेडरेशन इससे संतुष्ट नहीं है तो स्कूल छुट्टी के बजाए लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा सकते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से निजी स्कूलों संगठनों द्वारा स्कूल बंद करने की घोषणा पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।

एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने कहा प्रदेश के एक स्कूल की घटना को लेकर प्रदेश की स्कूल अनएडेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल फेडरेशन द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन कर शासन, प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की जांच प्रक्रिया पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। जो कि न्याय पूर्ण नही है। इन स्कूल संगठनों स्कूल बंद करने की घोषणा पर रोक लगाने के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। छात्रा की मौत के दोषियों को सख्त सजा मिलने चाहिए।

Exit mobile version