एस एस वी कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने प्रबंध समिति पर आरोप लगाकर की शिकायत, उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव ने भेजा नोटिस

एस एस वी कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने प्रबंध समिति पर आरोप लगाकर की शिकायत, उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव ने भेजा नोटिस

हापुड़

हापुड़। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एस एस वी डिग्री कॉलेज
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाक्टर अजीत सिंह ने प्रबंध समिति पर आरोप लगाते हुए इलाहाबाद उच्च शिक्षा विभाग में शिकायत की हैं,जिसको लेकर उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव ने समिति को नोटिस जारी किया है।

उच्च शिक्षा प्रयागराज के संयुक्त सचिव को भेजे शिकायती पत्र में डा. आजित सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एसएसवी पीजी कालेज, हापुड़ के प्रबन्धतंत्र द्वारा वित्त समिति में वरिष्ठतन प्राध्यापक को सम्मिलित न करते हुए किसी अन्य शिक्षक को सम्मिलित किया गया है, जो कि विश्वविद्यालय के परिनियमावली का उल्लघंन है।

प्रबन्धतंत्र द्वारा विधिपूर्ण ढंग से वित्त समिति का गठन नही किया गया। प्रबन्ध समिति की बैठकों में न तो बजट को प्रस्तुत किया गया और न ही बजट अनुमोदित किया गया। महाविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्टूडेन्ट फन्ड के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ऑडिट कराने हेतु विधिपूर्ण ढंग से ऑडिटर की नियुक्ति नहीं की गयी एवं न ही कोई ऑडिट रिपोर्ट प्रबन्ध समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय में क्रीड़ा शुल्क से बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के दो लाख 88 हजार 785 का व्यय कर

दिया गया है। वहीं प्रबंध समिति से जुड़े एक व्यक्ति की फर्म से सामान खरीदने का भी आरोप लगाया गया है। इस पूरे प्रकरण में उच्च शिक्षा अनुभाग के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय द्वारा प्रबंध समिति को नोटिस भेजकर अभिलेखों के साथ 15 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

कालेज प्रबंध समिति के मंत्री अमित जोनी ने कहा कि शिकायत निराधार की गई है। संबंधित मामलों में जबाब दे दिया जायेगा।

Exit mobile version