क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज शिकायतों पर पुलिस को मिली सफलता,चोरी व खोएं हुए 45 लाख के 160 मंहगें मोबाइल पुलिस ने किए बराम

क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज शिकायतों पर पुलिस को मिली सफलता,चोरी व खोएं हुए 45 लाख के 160 मंहगें मोबाइल पुलिस ने किए बराम

हापुड़

हापुड़ पिलखुवा निवासी व दिल्ली हिंदी अकादमी के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं है बल्कि हमारे देश की पहचान है यह हमारे जीवन मूल्यों,संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक और परिचायक भी है। भारतीय विचार और संस्कृति का वाहक होने का श्रेय हिंदी को ही जाता है साथ ही हम यह कह सकते हैं कि हिंदी आम आदमी की भाषा के रूप में देश की एकता का सूत्र भी है यह विश्व में तीसरी ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी आज हिंदी के महत्व को प्राथमिकता दी है और अपने कामकाज को हिंदी में भी करना आरंभ कर दिया है व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी हिंदी के महत्त्व को स्वीकार कर अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लियें हिंदी का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। हमें भी हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। हमारे देश की भाषा हिंदी बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ-साथ हिंदी विश्व की स्वीकार्य सबसे वैज्ञानिक भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने,बोलने और पहचानने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। हमें उसे दिन का इंतजार है जिस दिन युवा हिंदी बोलने,पढ़ने और सुनने मे गर्व का अनुभव करेंगे।

Exit mobile version