लूट की सूचना पर भी नहीं की पुलिस ने चैकिंग, एसपी प्राईवेट कार से आराम से घूमते रहें, नहीं ली तलाशी, एसपी ने दी चेतावनी
ASP
लूट की सूचना पर भी नहीं की पुलिस ने चैकिंग, एसपी प्राईवेट कार से आराम से घूमते रहें, नहीं ली तलाशी, एसपी ने दी चेतावनी
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद में पुलिस की कार्यप्रणाली व सजगता चेक करनें के लिए आधी रात को पुलिस को लूट की सूचना देते हुए प्राइवेट कार से आराम से पुलिसकर्मियों के सामनें से निकल गए, परन्तु पुलिसकर्मियों ने चैकिंग की जहमत नहीं उठाई। जिससे नाराज एसपी ने कार्यवाही की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद में क़ानून व्यवस्था बरखनें व चैकिंग व्यवस्था को देखनें के लिए हापुड़ व पिलखुवा पुलिस को लूट की सूचना देते हुए हापुड़ से पिलखुवा की ओर प्राइवेट कार से निकल पड़े।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में मारवाड़ और बस स्टैंड चौकी के सामने से निकल गए, लेकिन उनकी कार को पुलिस द्वारा नहीं रोका
गया। बस स्टैंड चौकी प्रभारी खड़े होकर बातों में व्यस्त थे, जबकि मारवाड़ चौकी प्रभारी प्वाइंट से मौजूद ही नहीं थे।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही से नाराज़ एसपी अभिषेक वर्मा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यवाही की चेतावनी दी।