पुलिस की गाड़ी को कार ने टक्कर मार दी दारोगा घायल सड़क हादसे में स्कूटी सवार की गई जान

पुलिस की गाड़ी को कार ने टक्कर मार दी दारोगा घायल सड़क हादसे में स्कूटी सवार की गई जान

साहिबाबाद

गौड़ ग्रीन के सामने एनएच नौ पर वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस की गाड़ी को कार ने टक्कर मार दी। गाड़ी में बैठे दारोगा घायल हो गए। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को जब्त कर लिया है। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।

दारोगा सचिन कटियार और तीन सिपाही एनएच नौ के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर बैठे थे। यहां से वीआईपी निकलने वाले थे। प्रोटोकॉल में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। सुबह 11:20 बजे अचानक पीछे से एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई

दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिसकर्मियों को मामूली रूप से चोट आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान सरधना के साजिद के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित मुंबई से यात्रा कर आ रहा था। वह रात भर सोया नहीं था। उसे नींद की झपकी आ गई। जिस वजह से यह हादसा हुआ। दारोगा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लोगों ने पुलिस पर उठाए सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को अपनी गाड़ी को हाईवे पर इस तरह नहीं खड़ा करना चाहिए था। इसमें पुलिसकर्मियों की ही जान को खतरा था। यदि उन्हें ड्यूटी करनी थी तो वह गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करने के बाद खड़े रहकर ड्यूटी कर सकते थे।

स्कूटी सवार की मौत, पत्नी और बच्चे घायल

वहीं, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात कनावनी पुश्ता रोड पर गलत दिशा में चल रहा स्कूटी सवार कार से टकरा गया। उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कैला भट्टा के 35 वर्षीय नफीस रविवार देर रात करीब सवा ग्यारह बजे स्कूटी से इंदिरापुरम की ओर से अर्थला की ओर जा रहे थे।

यातायात पुलिस के अनुसार, स्कूटी पर उनकी पत्नी रूबीना, बेटा असद व तैमूर भी सवार थे। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में कनावनी पुश्ता रोड पर वह गलत दिशा में चल रहे थे। इस दौरान कार से टकरा गए। गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी व बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक वाहन को सहित पकड़ लिया है। मामले में विधिक कार्रवाइ की जा रही है।

Exit mobile version