पीएम ने चुनाव से पूर्व अपना वादा पूरा किया – सुनील भराला

पीएम ने चुनाव से पूर्व अपना वादा पूरा किया – सुनील भराला

हापुड़

हापुड़ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री बनने से पूर्व देश से वादा किया था कि वे भारत में रैपिड ट्रेन चलाएंगे और और नए शहर विकसित करेंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

apsara sarees
apsara sarees

 

राज्य मंत्री क्षेत्र के गांव घुंघराला में भाजपा के एक कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि फडबल इंजन की यह सरकार गरीब, मजदूर, किसान और हर वर्ग के हित में है। प्रधानमंत्री ने 100 से अधिक योजनाओं को चलाकर देश के गरीबों को उन सभी योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीणआवास योजना के माध्यम से जिन परिवारों के घर पर छत नहीं थी या जिन परिवारों का अपना घर नहीं था, उनको उनका अपना घर बना कर देने का काम किया है। आज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जिन परिवारों में 5 से अधिक सदस्य थे, उन सभी परिवारों की एंट्री खोलकर गरीब की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री की सोच को दर्शाती है।

सुनील भराला का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

Exit mobile version