*हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में एक शाम बाबा काशी विश्वनाथ के नाम विराट काव्य संध्या का आयोजन

*हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में एक शाम बाबा काशी विश्वनाथ के नाम विराट काव्य संध्या का आयोजन

पिलखुवा

पिलखुवा, आज की शाम बाबा काशी विश्वनाथ के नाम ऑन लाइन कवि सम्मेलन हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था दिल्ली के तत्वाधान में आज भव्य रूप से आयोजन किया गया जिसमें लगभग पच्चीस कवियों ने देश के विभिन्न प्रांतों के लोगो ने अपनी सहभागिता दी। मंच पर सभी ने भगवान श्री विश्वनाथ के भजन अपनी अपनी विधा में प्रस्तुत किए ।मंच हर हर महादेव जय बाबा विश्वनाथ के नारों से गूंजता रहा ।सभी ने एक से बढ़कर एक भगवान भोले नाथ के भजनों से मंच को गुंजायमान रखाअध्यक्षता डॉ ओमकार साहू व मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे।त्रिलोक चंद्र फतेहपुरी,कवि भानु प्रताप सिंह तोमर , कवि श्री अवधेश बैचेन कवि श्री ईश्वर चंद्र जायसवाल, श्री अविनाश खरे कवि राजेश शर्मा कवि वीरेंद्र पाठक हाथरसी,कवि श्री विजय रघुनाथ राव डांगे मंच की उपाध्यक्ष चंद्रा साहू,मिताली वर्मा ,उपाध्यक्ष मीनू राजेश शर्मा वंदना ,शंख नाद चंद्रा साहू,स्वागत गीत राष्ट्र गान दिलीप कुमार शर्मा संध्या श्रीवास्तव, वरिष्ठ कवियत्री बीना गोयल स्वेता सागर आगरा मास्टर आयुष साह सिल्लीगुड़ी। अंत में संस्था के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपने चिर परिचित अंदाज से कुछ लाइनों के साथ विराम की घोषणा की सनातन धर्म की रक्षा को अब तैयार हो जाओपाप हिंसा मिटाने को धर्म तलवार हो जाओ ।

 

Exit mobile version