कैंसर जागरूकता दिवस पर परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में , आयोजित हुई कैंसर से बचाव विषय पर सेमिनार
हापुड़
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर एटीएमएस के परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में कैंसर से बचाव के उपाय विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । विषय का प्रवर्तन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कैंसर के खतरों के प्रति जागरूक किया उन्होंने कैंसर के कारण और उनके प्रति सावधान रहने का रास्ता दिखाया उन्होंने कहा की शरीर में अनियंत्रित सेल्स के कारण कैंसर का जन्म होता है समान्यता चौथी और अंतिम स्टेज पर कैंसर की जानकारी होती है जिस कारण कैंसर का निदान होना असंभव हो जाता है । उन्होंने बताया कि स्मोकिंग और अल्कोहल के प्रयोग से कैंसर होने की संभावना अधिक रहती है युवकों को जंक फूड जैसी चीजों से बचना चाहिए आज जागरूकता बढ़ने के कारण कैंसर के फैलाव का प्रतिशत कम हुआ है। अनियंत्रित खान पान और रहन-सहन के कारण से कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ती हैं। जब कैंसर आखिरी स्टेज पर पहुंच जाता है तब तंत्र-मंत्र दवा दारू कुछ भी प्रभावित नहीं करता। फार्मेसी की फैकल्टी रिया कौशिक ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर फार्मेसी के छात्राओं ने पूरी तरह से भागीदारी की उन्होंने बहुत सारे व्यक्तियों के विषय में बताया जिनको कैंसर के कारण से क्षति उठानी पड़ी। इन छात्रों में विक्रांत अजय विकास करण सुमांशी पवनजीत प्रशांत केशव योगेंद्र प्रिया दिशा डिंपल नेहा आदि शामिल थे। कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने डॉक्टर अरुण कुमार की सराहना की उन्होंने कहा की शराब जैसी चीज से शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए इससे बचना चाहिए। सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए उन्होंने एक शेर सुनते हुए कहा दारू जैसे जहर का बिकना आखिर बंद कराये कौन, रुक जाते हैं पैर देखकर यह ठेका सरकारी है। फार्मेसी के शिक्षकों कौशल कुमार, लवी शर्मा लव कुमार शिवम शुभांशु नारायण अरोड़ा कनिका अजय कुमार गौतम संजय कोरी कृष्ण कुमार विकास सौरभ बंटी में सहयोग प्रदान किया। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने कैंसर से बचने के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं