राजेन्द्र गुप्ता व प्रमोद गोयल के मण्डलीय सचिव बननें पर आईआईए की बैठक में उघमियों ने दी बंधाईया
राजेन्द्र गुप्ता केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य व प्रमोद गोयल के मण्डलीय सचिव बननें पर आईआईए की बैठक में उघमियों ने दी बंधाईया, समस्यायों को लेकर हाईकमान तक उठायेंगे आवाज उघमी
हापुड़
आई आई ए हापुड़ धीरखेड़ा चैप्टर की एक बोर्ड मीटिंग चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंघल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मीटिंग में सभी बोर्ड मेंबर्स ने राजेन्द्र गुप्ता को विशिष्ट आमंत्रित केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाए जाने पर बधाई दी तथा प्रमोद गोयल जी को मण्डलीय सचिव मेरठ-1, बनाए जाने पर बधाई दी गई।
उघमी प्रमोद गोयल ने कहा कि वो एमएसएमई इंडस्ट्री के हित के लिए सभी कार्य करेंगे।
मीटिंग में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के कड़े नियमों पर चर्चा हुई। जिसके अनुसार आने वाले महीनों में इंडस्ट्री में डीज़ल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है इससे बिजली बाधित होने पर इंडस्ट्री बंद हो जाएगी तथा लेबर के लिए रोज़गार का बहुत बड़ा संकट खडा हो जाएगा। इस संदर्भ में आईआईए का एक प्रथनिधि मण्डल जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलेगा।
एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी मिलेगा उन्हें इंडस्ट्री एरिया में अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने की मांग की जायेगी और इंडस्ट्री को आ रहे ग़लत बिजली बिल की समस्या से भी अवगत कराया जाएगा।
मीटिंग में नए उद्योग लगाने पर एचपीएडए द्वारा पूर्ण प्लॉट एरिया पर लिए विकास शुल्क के खिलाफ आईआईए द्वारा लड़ी जाने वाली लड़ाई पर भी विस्तार से चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई। उद्योगों से सम्बन्धित अन्य कई बिंदुओ पर भी चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई।
मीटिंग का संचालन सचिव पवन शर्मा द्वारा किया गया।
मीटिंग में सीईसी मेम्बर अशोक छारिया , राष्ट्रीय सचिव विजय शर्मा , कोषाध्यक्ष सतीश बंसल, धीरज चुग , सौरभ अग्रवाल , नीरज गुप्ता , कपिल अरोड़ा , प्रशान्त मित्तल , प्रतीक जैन , अतुल गोयल, गौरव अग्रवाल व संदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।