अष्टमी पर श्रीचंडी मंदिर में हुई भव्य सजावट , आकर्षक रंगोली और डांडिया से झूम उठे श्रद्धालु, छप्पन भोग

अष्टमी पर श्रीचंडी मंदिर में हुई भव्य सजावट , आकर्षक रंगोली और डांडिया से झूम उठे श्रद्धालु, छप्पन भोग

हापुड़

शारदीय नवरात्रि के अष्टमी पर
मां चंडी मंदिर में देर रात श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में छप्पन भोग लगाएं और डांडिया पर जमकर नृत्य किया। आकर्षक रंगोली बनाकर मां का आर्शीवाद लिया।

 

apsara sarees
apsara sarees

जानकारी के अनुसार हापुड़ में मां चंडी मंदिर में देर रात अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने आकर्षक रंगोली बनाई,फूल बंगला सजाकर छप्पन भोग लगाएं।

व्यापारी संजीव गर्ग,मनोज कर्णवाल,विशाल अग्रवाल एडवोकेट,मुकेश कुमार लक्की मार्बल वालें आदि ने मां के चरणों में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर आर्शीवाद लिया।

समिति के कार्यवाहक मंत्री मोहित जैन आचार वाले ने बताया कि अष्टमी पर मंदिर में भव्य सजावट,रंगोली व डांडिया नृत्य श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर
नवनीत अग्रवाल, विशाल मित्तल (टाइल्स वाले),
जयप्रकाश मन्नी सर्राफ , अमित गोयल (मोनू बाला जी वाले), प्रणव वर्मा, सारंग अग्रवाल, विकास शर्मा(गुड्डू ) आदि मौजूद थे।

Exit mobile version