निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर टीम की सदस्य ने किए सरकारी स्कूलों का निरीक्षण,की सराहना

निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर टीम की सदस्य ने किए सरकारी स्कूलों का निरीक्षण,की सराहना

हापुड़

निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर टीम की सदस्य ने किए सरकारी स्कूलों का निरीक्षण,की सराहना

हापुड़। निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर टीम की सदस्य सिमरन बग्गा ने जनपद के सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर सर्वे कार्य किया।

scc

टीम की सदस्य सिमरन बग्गा प्राथमिक विद्यालय खेड़ा – 1 विकास खंड धौलाना के विद्यालय में पहुंचकर सर्वे कार्य किया जिसमे उनके द्वारा ए आर पी से ज्ञात किया कि उनके द्वारा प्रेरणा गुणवत्ता एप का प्रयोग विद्यालय सहयोग में किस प्रकार किया जाता है। उसके बाद एक-एक करके सभी कक्षाओं का कक्षा अवलोकन करते हुए छात्रों की कार्यपुस्तिकाओं में कार्य की जांच, निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का आकलन करके देखना तथा शिक्षकों एवं छात्रों के शिक्षण अधिगम चरण को जानते हुए शिक्षक संदर्शिकाओं के विषय में बारीकियां के साथ चर्चा की।

उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आपको किस प्रकार की सामग्री प्राप्त हुई है तथा अपने शिक्षण कार्य में आप उन्हें किस प्रकार से प्रयोग करते हैं।डिजिटल ट्रेनिंग तथा ऑफलाइन ट्रेनिंग से आप सीखी गई विधाओं को कक्षा शिक्षण में किस प्रकार प्रयोग करते हैं। जिस पर विद्यालय स्टाफ ने बहुत ही प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे। निपुण तालिकाओं एवम ट्रैक्टर के उपयोग की जानकारी भी मैडम द्वारा ली गई । सदस्य सिमरन बग्गा प्राथमिक विद्यालय अनवरपुर विकास खंड हापुड़ पहुंची जहां पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बनाई गई निपुणशाला को देखकर सराहा एवम छात्रों ने निपुण शाला की सामग्री का प्रयोग करके दिखाया तथा कक्षा एक के बच्चों के सीखने की गति से भी बहुत प्रभावित हुई।

शिक्षकों से दीक्षा एप के उपयोग एवम यह कितना प्रभावी है इस पर भी चर्चा की गई।इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीतु तोमर जिला समन्वक प्रशिक्षण अमित शर्मा खंड शिक्षा अधिकारियों एवं एस आर जी के साथ भी जनपद, ब्लॉक व प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने पर चर्चा करते हुए,साप्ताहिक बैठक, एच एम बैठक एवम जिला अनुश्रवण समिति की बैठक के एजेंडा बिन्दु एवम निपुण बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

जनपद के सभी ए आर पी मेंटर के साथ भी मीटिंग की गई जिसमें जाना गया कि आपको निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग कैसा लगता है ।आप जब सहयोगात्मक परीक्षण करने हेतु जाते हैं तो विद्यालय में किन-किन बिंदुओं पर कार्य करते हुए क्या-क्या करते हैं तथा निपुण विद्यालय बनाने हेतु प्रभावी टिप्स देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जनपद हापुड़ के विद्यालय में प्रिंट रिच सामग्री,संदर्शिका के प्रयोग एवम छात्रों के साथ की जा रही कार्य की सराहना की गई

Exit mobile version