लायंस क्लब के सदस्यों ने देखी नई संसद व नेशनल वार मेमोरियल,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लायंस क्लब के सदस्यों ने देखी नई संसद व नेशनल वार मेमोरियल,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हापुड़

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने सदस्यों को नई संसद का भ्रमण कर नेशनल वार मेमोरियल का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य व उनके परिवार ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन लायन संजय गर्ग द्वारा किया गया।

लायन संजय गर्ग ने बताया कि वास्तव में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने नेशनल वार मेमोरियल के रूप में देश को ये धरोहर दी है जिस तरीके से वहां साढ़े छब्बीस हजार सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है वह वास्तव में सराहनीय कार्य है मेमोरियल के अंदर वहां के गाइडों द्वारा सभी सदस्यों को हर चीज से अवगत कराया गया गाइड द्वारा उनको सारी जानकारी दी जा रही थी अंदर से एक ऐसी भावना आ रहे थी कि वास्तव में यह हमारे शहीदों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है साढ़े छब्बीस हजार सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए वहां एक अमर ज्योति जलाई गई है और चौबिस घंटे वहां पर उनको सम्मान देने के लिए एक सैनिक वहां ज्योति के साथ खड़े रहते हैं सभी साढ़े छब्बीस हजार सैनिकों के नाम लिखकर वहां पर बहुत सुंदर तरीके से उनको दर्शाया गया है हर सैनिक का नाम कहां लिखा है उसको पता करने के लिए डिजिटल तरीके से एक वहां पर कार्यप्रणाली बनाई गई है डिजिटल श्रद्धांजलि देने का प्रोविजन भी मेमोरियल के अंदर है लायंस क्लब हापुड़ द्वारा व लगभग सभी लायन सदस्यों ने डिजिटल श्रद्धांजलि देकर शहीदों को सम्मानित किया तथा प्रतिदिन जो जवान जिस दिन शहीद हुआ है उस दिन जवान के नाम के पद के ऊपर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी जाती है साथ ही इस अवसर पर नई संसद देखने का सौभाग्य भी लायंस क्लब के सभी सदस्यों को मिला वास्तव में एक मॉडर्न और अद्भुत भवन का निर्माण किया गया है अंदर बैठकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसको पूर्ण रूप से मॉडर्न तरीके से सृजित किया गया है पहली बार सभी लायंस सदस्यों को अमित शाह व अन्य मंत्रियों को लाइव सुनने का मौका मिला सचिव लायन सुरेश गुप्ता जी ने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम बनाते रहेंगे। ये कार्यक्रम न केवल हमारे लिए मनोरंजक हैं, बल्कि ये हमें उन बहादुर लोगों की याद दिलाता हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी जान दी और हमें अपने देश के धरोहर के बारे में जानकारी भी देते है। लायन अध्यक्ष सचिन सिंघल ने लोक सभा संसद राजेंद्र अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल का बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से कार्यक्रम संभव हो पाया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन आनंद प्रकाश आर्य, लायन अशोक माहेश्वरी, लायन नरेश शर्मा, लायन रविंद्र कुमार गर्ग, लायन अशोक गुप्ता, लायन जीतेन्द्र कुमार माहेश्वरी, लायन प्रमोद कुमार गर्ग, लायन अजय कुमार मित्तल, लायन डॉ नवीन मित्तल, लायन अनिल कुमार मित्तल, लायन अतुल कुमार गुप्ता, लायन राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, लायन प्रदीप कुमार गुप्ता, लायन सुरेश कुमार गुप्ता, लायन नील कमल कोहली, लायन अनिल अग्रवाल, लायन अशोक चोकड़ायत, लायन सुबोध आर्य, लायन संजीव गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन संजय गर्ग, लायन राजीव कुमार सिंघल, लायन अतुल कुमार गोयल, लायन डॉ. दुष्यंत बंसल, लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.), लायन पुनीत मित्तल, लायन रजत कृष्ण गर्ग, लायन सचिन सिंघल (एस.एम), लायन अखिलेश गर्ग, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव गुप्ता व लिओनेड ने भी पार्टिसिपेट किया ।

Exit mobile version