एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ हुआ सांसद ने फीता काटकर किया केंद्र का शुभारंभ
गढ़मुक्तेश्वर
सिंभावली ब्लाक की ग्राम पंचायत सरुरपुर में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ सोमवार की शाम को क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने किया। इसके निर्माण के बाद अब गांव के लोगोंं को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी और साफ-सफाई बनी रहेगी।
कार्यक्रम में अमरोहा-गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुवंर दानिश अली ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है, जो घर-घर से कूड़ा उठाकर कचरा प्रबंधन यूनिट में डालेंगे। इसका उचित और सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा। अब गंदगी दिखाई नहीं देगी। सरकार हर घर से कचरे के उठाव का प्रबंध किया है ताकि गांव सुंदर और स्वच्छ बन सकें तथा बीमारियों से भी निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कहा कि आपके गांव को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण देने के लिए यहां पर एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केंद्र बनाया है। ताकि आपका गांव स्वच्छ एवं यहां के लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। आशा है इसका लाभ आप सभी उठाएंगे एवं वातावरण को स्वच्छ रखने में अपने आप को सक्षम बनाएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान कमर जहां, हाजी आरिफ, शेरअली प्रधान, देवेंद्र भारती सहित अन्य मौजूद रहें।