हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मासूम झुलसा, लोगों ने किया हंगामा
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते छत पर खेल रहा सात वर्षीय मासूम बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से गंभीर रूप से झुलस हो गया। घटना को लेकर परिजनों व मौहल्लेंवासियों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की मोती कॉलोनी निवासी चौधरी हसीन के यहां उनका साथ वर्षीय भांजा रेहान बुलन्दशहर से आया हुआ था। बुधवार को वह छत पर खेल रहा था, तभी मकान के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आनें से वह झुलस गया।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन व मौहल्लेंवासियों ने छत पर पहुंच मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया और बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर हंगामा किया।
चौधरी हसीन ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते अनेक बार दुर्घटना हो चुकी है। हाईटेंशन लाईन मकानों के ऊपर से गुजर रही है। अनेक बार विभाग में शिकायतें दर्ज करवा
चुके हैं, परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।