जनपद में इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की स्थापना होगी:एडीएम, बैनामा कराने के लिए शासन ने प्रथम किस्त में भेजी 25 करोड़ की धनराशि

जनपद में इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की स्थापना होगी:एडीएम, बैनामा कराने के लिए शासन ने प्रथम किस्त में भेजी 25 करोड़ की धनराशि

हापुड़

जनपद के व्यापारियों व उद्यमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश
सरकार द्वारा जनपद से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे के निकट हेक्टेअर में
इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की स्थापना करने जा रही है। इसके लिए तीन
गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। शासन ने किसानों से
भूमि का बैनामा कराने के लिए प्रथम किस्त में 25 करोड़ की धनराशि जनपद को
भेजी है।

सरकार जनपद हापुड़ से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे के निकट इण्डस्ट्रियल
कॉरिडोर परियोजना की स्थापना करने जा रही है। जिसका अनुमोदन यूपीडा
द्वारा प्रदान किया गया है। शासन के निर्देश पर जनपद के गांव बहापुर ठेरा
चुचावली व भैना सदरपुर गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया
है। अब शीघ्र ही किसानों से उनकी भूमि के बैनामें कराये जायेंगे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने बताया कि शासन
द्वारा गंगा एक्सप्रेस&वे निकट तीन गांवों के किसानों की 11छ हेक्टेअर
भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जहां इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की
स्थापना होने जा रही है। किसानों से भूमि के बैनामे कराने के लिए शासन से
प्रथम किस्त में 25 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। स्थानीय अधिकारियों
द्वारा बैनामें कराने की तैयारी की जा रही है।

jmc
jmc

Exit mobile version