कार्तिक मेलें के मद्देनजर जनपद में 23 नवंबर से 29 नवंबर की रात बारह बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

 

कार्तिक मेलें के मद्देनजर जनपद में 23 नवंबर से 29 नवंबर की रात बारह बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

हापुड़

हापुड़। जनपद में प्रमुख कार्तिक पूर्णिमा मेला में जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने 23 नवंबर से 29 नवंबर की रात बारह बजे तक रूट डायवर्जन किया हैं।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद में रूट डायवर्जन निम्न प्रकार किया गया हैं।

-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात :- दिल्ली – से वाया डासना ईस्टर्न पेरीफेरल रोड सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) बुलन्दशहर नरौरा डिबाई बबराला – बहजोई चन्दौसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा। –

(क) मुरादाबाद वाया छजलैट कांठ धामपुर नगीना बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते – हुए गंतव्य को जायेगा।

(ख) मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया नौगांवा सादत – – नूरपुर-हल्दौर बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना मेरठ – – से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जायेगा ।

टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन0एच0 334) गुलावठी नरौरा बबराला बहजोई चन्दौसी के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगा।

अन्दर जनपद डायवर्जन प्लान

• दिल्ली / पंजाब/ हरियाण / राजस्थान से मुरादाबाद/ – बरेली जाने वाला यातायातः- दिल्ली / पंजाब/ हरियाणा / राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

गाजियाबाद से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायातः- जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

• अलीगढ़, बुलन्दशहर की ओर से आने वाला यातायात अलीगढ, बुलंदशहर की ओर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास होते हुए गंतव्य को

जायेंगें

मेरठ से बुलन्दशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायातः मेरठ से आकर टियाला अन्डर पास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पम्प से गुलावठी की और अपने गंतव्य को जायेंगे। –

Exit mobile version