हापुड़।
समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सर्विसेज, जे०ई०ई० नीट. एन०डी०ए० / सी०डी०एस० यू०पी०एस०सी० भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले निर्बल आय वर्ग के छात्रों / छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रति लेक्चर (90) मिनट) रू० 2000/- मानदेय पर अनुभवी विषय विशेषज्ञ अथवा अन्य प्रशिक्षित विद्वतजन की सेवायें लिए जाने हेतु इम्पनलमेण्ट किया जाना है, जिसके लिए इच्छुक फैकल्टी के बायोडाटा की आवश्यकता है। उपरोक्त हेतु अपनी सेवायें देने के लिए अपना बायोडाटा दिनांक 10.06.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन कमरा नं0-25 (मो0नं0- 9554697316 एवं 9458734417) में प्रात: 10:00 से सायं 05:00 बजे तक एवं विभागीय ई-मेल: dswohapur@dirsamajkalyan.in पर उपलब्ध करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले बायोडाटा पर विचार नहीं किया जायेगा।