बैंकर सरकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन मे मदद करे- जिलाधिकारी
हापुड़
हापुड़।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति/ जिला स्तरीय समीक्षा समिति/ जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक बैंक अधिकारीयों के साथ कलेक्टर सभागार में की।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बंधित आवेदन पत्र बैंक स्तर पर किसी भी कीमत पर लंबित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा की जिन बैंकों को सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ऋण आदि संबंध में जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं वह उसे हर हालत में पूरा करें तथा यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित अधिकारी से समन्वय करें। जिलाधिकारी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों से उनके स्तर पर लंबित आवेदनों के बारे में पूछे जाने पर अभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की खाता खुलवाने हेतु बैंक स्तर पर लंबित आवेदन तथा अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र के बैंक स्तर पर लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैंकों से आवेदन पत्रों के के ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैंकों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं से संबंधित आवेदनों के बारे में उचित जानकारी न होने पर उन्होंने पुनः बैठक 30 दिसंबर को निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक आवेदन पत्रों के निर्धारित समय मे निस्तारण करके योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मदद कर सकते हैं
। यदि बैंक अधिकारी को किसी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बैंकों से सहयोग करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी, उपयुक्त उद्योग तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।