कार्तिक मेलें में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवें ने किया छह ट्रेनों का गढ़ में ठहराव,

कार्तिक मेलें में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवें ने किया छह ट्रेनों का गढ़ में ठहराव,

हापुड़

हापुड़। मेले को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर में छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके अलावा 26, 27 व 28 नवंबर को भीड़ बढ़ने की वजह से शटल ट्रेन का संचालन दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर तक कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान बुलंदशहर-दिल्ली के बीच शटल ट्रेन बंद रहेगी। इस ट्रेन में बुलंदशहर के दिल्ली, गाजियाबाद ड्यूटी करने वाले लोग ज्यादातर सफर करते हैं। इसी वजह से बुलंदशहर के यात्रियों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। जीआरपी सीओ ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों का सामान्य दिनों में गढ़मुक्तेश्वर में ठहराव नहीं है। मेले को देखते हुए इनका ठहराव गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर किया है।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव : राजरानी एक्सप्रेसः आला हजरत एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, अध्योध्या एक्सप्रेस, लालकुंआ आनंद विहार

Exit mobile version