बिजली दुकानदार को दिए 1.50 लाख रुपए का चेक फर्जी ढंग से केश होनें पर दो बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर

बिजली दुकानदार को दिए 1.50 लाख रुपए का चेक फर्जी ढंग से केश होनें पर दो बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़

दो बैंकों के कर्मचारियों पर डेढ़ लाख रूपये के चेक का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अभ्युदय संस्थान स्थित ग्राम धनौरा जिला हापुड़ के सैकेट्री ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि संस्थान के द्वारा मैसर्स राज इलैक्ट्रिक कम्पनी गढ़ रोड आर्य समाज मंदिर के सामने हापुड़ से दिनांक 18अक्टूबर 2023 को 3 लाख30 हजार 492 रुपये का बिजली का सामान क्रय किया था। संस्थान के द्वारा राज इलैक्ट्रिक कम्पनी को 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक इंडियन बैंक शाखा रेलवे रोड हापुड का भुगतान हेतु दिया था । 26 अक्टूबर 2023 को उसके पास उक्त फर्म के मालिक संजीव कुमार सिंघल फोन पर बताता है कि अभी तक चैक का भुगतान नहीं हुआ है । जिस पर पीड़ित के द्वारा अपने बैंक अकाउण्ट की डिटेल निकलवाई गयी । जिससे पता चला कि चैक का नगद भुगतान किसी राजकुमार को हो गया है । जिसको देखकर
प्रार्थी को अत्यधिक आश्चर्य हुआ । उसने बैंक शाखा से सम्पर्क किया तो पता चला प्रार्थी के चैक पर कूट रचना करके संस्था के खाते से 1 लाख 50 हजार रूपये निकाल लिये । इस सब में इंडियन बैंक शाखा रेलवे रोड हापुड़ के कर्मचारी, जिसमे ब्रांच मैनेजर, हैड कैशियर तथा चैक पास कर्ता कर्मचारी और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा त्रिवेणी गंज हापुड़ का ब्रांच मैनेजर तथा समस्त स्टाफ संलिप्त है जिसकी जांच करके संस्था का रुपया वापस दिलाया जाना न्याय हित मे अति आवश्यक है । एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version