ढाबा पर खाना खाने के दौरान झगड़ा भाजपा नेता को जमकर पीटा
मेरठ
नौचंदी के सोहराब गेट डिपो के सामने ढाबे पर खाना खाते समय दो गुटों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने यूनिवर्शिटी के छात्रों को बुलाकर भाजपा नेता की पिटाई कर दी। भाजपा नेता ने सोने की चेन तोड़ने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
पारस अस्पताल में चल रहा था परिवार के सदस्य का उपचार
जागृति विहार के रहने वाले भाजपा नेता रविंद्र नागर ने बताया कि उनके परिवार का पारस अस्पताल में उपचार चल रहा था। तभी अस्पताल में मौजूद तीमारदार के लिए खाना लेने के लिए रविंद्र नागर सोहराबगेट डिपो के सामने स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था।
रविंद्र नागर का कहना है कि उनके दोस्त अभिषेक तोमर साथ डाक्टर ध्रुव जैन के कंपाउडर शास्त्रीनगर के शुभम और उसके साथियों कार्तिक और मंयक निवासी शास्त्रीनगर के साथ विवाद हो रहा था।
रविंद्र नागर की तरफ से तीनों युवकाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दी गई है। बता दें कि रविंद्र नागर पर पहले भी भाजपा नेत्री ने अश्लील वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया था, जिसमें कोर्ट से जमानत पर है। थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि आरोपित सभी युवक पढ़ाई कर रहे है। खाने का आर्डर देने को लेकर ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।