दीपावली से पूर्व नकली मावा तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में नकली मावा व अन्य सामान बरामद

दीपावली से पूर्व नकली मावा तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में नकली मावा व अन्य सामान बरामद

हापुड़

हापुड़ थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकली मावा बनाकर सप्लाई वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से करीब 16 कुंतल नकली मावा, कच्चा माल पाउडर, 23 टिन पाम ऑयल, कैमीकल , गाडी व अन्य सामान बरामद किया।

 

 

 

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कपूरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक तस्कर भोजपुर निवासी नसीम
को ग्राम बझेड़ा कलां से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से करीब 16 कुंतल नकली मावा, अपमिश्रित मावा बनाने वाला 10 कट्टे कच्चा माल पाउडर, 23 टिन पाम ऑयल, 12 खाली टिन, कैमीकल, अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त गाडी(कैण्टर) बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली (सिंथेटिक मावा बनाकर मोरी गेट मावा मण्डी दिल्ली में बेचने को ले जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूर्व में भी उसके साथियों के साथ नकली मावा बनाने / बेचने के मामले में जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था

Exit mobile version