ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ता से पांच लाख जमा कराकर एक लाख की दी रसीद, सदमे से मौत

ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ता से पांच लाख जमा कराकर एक लाख की दी रसीद, सदमे से मौत

हापुड़

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक पॉलिश की फैक्ट्री मेंं बिजली चोरी पकड़नें पर बिजली विभाग ने 12 लाख रुपए का जुर्माना का नोटिस भेजा, जिसकी एवज में विभाग द्वारा एक लाख रुपए की रसीद दी गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज सदमे में फैक्ट्री मालिक की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की
मोती कॉलोनी निवासी शौकत अली (55) कॉलोनी में बर्तनों पर पॉलिश करने की फैक्ट्री चलाता था। सूचना पर बिजली ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ 12 लाख का नोटिस भेजा।
नोटिस मिलते ही शौकत बिजली अधिकारियों के चक्कर लगाने लगा। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।

शौकत के पुत्र शादाब ने बताया कि कई बार चक्कर लगाने के बाद पहले विभाग ने 12 लाख को कम कर सात लाख का बकाया बना दिया। अंत में सात लाख की बजाए पांच लाख रुपए मांग लिए। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने पांच लाख जमा भी कर दिए, लेकिन विभाग ने एक लाख की रसीद ही बनाकर दी। जिससे उनके पिता की तबियत खराब हो गई और शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसपर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा भी किया।

 

Exit mobile version