मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली साथी मौके पर फायदा उठाकर हो गया फरार

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली साथी मौके पर फायदा उठाकर हो गया फरार

गाजियाबाद

मसूरी पुलिस ने देर रात जेल चौकी से नाहल जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को पकड़ा है। आरोपित डासना के यासीन गढ़ी का रहने वाला गुफरान है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर चोरी, लूट एवं डकैती के 15 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक देर रात चेकिंग के दौरान डासना जेल चौकी से नाहल जाने वाले रास्ते पर बम्बा नहर के पास एक्टिवा स्कूटी सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन स्कूटी सवार युवकों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका साथी मौके पर फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक की पहचान गुफरान के रुप में हुई। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

Exit mobile version