केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से गंगा एक्सप्रेसवे पर गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा अंडरपास,लोगों ने जताई खुशी

केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से गंगा एक्सप्रेसवे पर गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा अंडरपास,लोगों ने जताई खुशी

हापुड़। केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के प्रयास से बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे में अधिग्रहण किए आलमनगर गांव में अन्य गांवों से जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा।

ग्रामीण सतेंद्र चौहान ने बताया कि करीब दो साल पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरु हुआ था। लेकिन गांव आलमनगर में गंगा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास नहीं मिला था। इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों ने कई दिन धरना प्रदर्शन कर गांव के लिए अंडरपास की मांग उठाई थी। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन टाल मटौल करता रहा, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन के मंत्री जनरल वीके सिंह को पत्र भेजकर अंडरपास की मांग उठाई थी। इस संबंध में जनरल वीके सिंह ने पत्र को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को भेजा और ग्रामीणों की समस्या के समाधान की बात कही। सतेंद्र चौहान ने बताया कि गांव आलमनगर में गंगा एक्सप्रेसवे से अंडरपास निकालवाया जाएगा। इस संबंध में यूपीडा के अधिकारियों को भी आदेश मिल चुका है। अंडरपास बनने की सूचना से गांव आलमनगर, पूठ, शंकराटीला, सदरपुर गांवों के लोगों में खुशी का माहौल है।

Exit mobile version