समिति अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लग रहा है चूना,सुबह-सबेरे अथवा रात्रि को बिना एंट्री के अंदर पहुंच रहे हैं अवैध मूंगफली से भरे ट्रक

समिति अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लग रहा है चूना,सुबह-सबेरे अथवा रात्रि को बिना एंट्री के अंदर पहुंच रहे हैं अवैध मूंगफली से भरे ट्रक

हापुड़

हापुड़। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी हरकतों से सरकार को नुक्सान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सुबह पांच बजे बिना एंट्री कराये मूंगफली से भरे ट्रक कैसे मंडी परिसर में पहुंच गया, मंडी प्रशासन के लिए कोई बड़ी बात नहीं हैं बल्कि आम बात है।

जानकारी के अनुसार सर्दी शुरू होते ही गरीबों के बादाम कहे जानें वाली मूंगफली की डिमांड बढ़ जाती है। इन दिनों हापुड़ में भी राजस्थान से मूंगफली से भरी गाड़ियां आ रही है। हापुड़ में मंडी समिति अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर मूंगफली मंगवाई जा रही है।जिस पर मंडी शुल्क 1.5 % तथा जीएसटी 5%देना होता है लेकिन पोर्टल पर नाममात्र को कुछ गाड़ियां दिखाकर खानापूर्ति की जा रही है।

गत दिवस सुबह पांच बजे बिना टैक्स दिए मूंगफली की बोरियों से भरा एक ट्रक मंडी परिसर में आ गया था जिसमें लदे माल के कोई भी वैध कागजात नहीं थे। अधिकारी जबाब नहीं दे सकें कि बिना टैक्स दिए सुबह पांच बजे गाड़ी मंडी में कैसे घुस गई। इस संबंध में मंडी सचिव नीलिमा गौतम से तो कोई सवाल -जवाब नहीं हो पाया लेकिन आरोपित ट्रक मये माल के अधिकारिओं की गिरफ्त में है जिस पर मंडी शुल्क एवं शमन शुल्क लगना लाज़मी है और शख्त करवाई करने की जरुरत है

Exit mobile version