डा एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी ने गरीबों में गर्म कंबलों को वितरण किया, भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जाता है,योजनाओं का लाभ:मनोज वाल्मीकि
b
डा एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी ने गरीबों में गर्म कंबलों को वितरण किया, भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जाता है,योजनाओं का लाभ:मनोज वाल्मीकि
हापुड़–
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा सिकंदर गेट मोती
कॉलोनी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों,गरीब व
निराश्रित लोगों में गर्म कंबलो का वितरण किया।
सोसाइटी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज
बाल्मीकि ने गरीब व निराश्रित लोगों में गर्म कंबलों का वितरण करते हुए
कहा कि डबल इंजन की मोदी योगी की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही
है,अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा
रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लगातार तीसरी बार भारतीय जनता
पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
सोसाइटीे के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने बताया सोसाइटी द्वारा
प्रत्येक वर्ष सर्दियों में निर्धन एवं पात्र व्यक्तियों में गर्म कंबलों
का वितरण करती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी सोसायटी द्वारा गरीब व
निराश्रित लोगों में गर्म कंबलों का वितरण किया है।
इस मौके पर यूपीएचसी प्रभारी अपूर्व मावी, मोहम्मद अहमद,अजीज
सिंह,ललित,भारत प्रजापति, गौरव,अकरम अब्बासी,रिहान कुरैशी शोएब सैफी,नईम
अब्बासी,अफजाल चांद सोनू,असलम,रोहतास,चरन सिंह आदि उपस्थित रह्वहे।