मरणोपरांत देह दान दिया

मरणोपरांत देह दान दिया

पिलखुवा

पिलखुवा। मोहल्ला छीपीवाड़ा जैन मंदिर के परस निवासी मदन गोपाल गुप्ता का पांच दिसंबर को आकास्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनके नेत्रदान और देहदान किया जाए। उनके पुत्र नीरज गुप्ता ने इसकी जानकारी मेरठ के आई बैंक सोसाइटी को नेत्रदान की जानकारी दी गई। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने उनके आवास पर ऑपरेशन कर आंखो का सुरक्षित संरक्षित कर अपने साथ ले गए। छह दिसबर को पढ़ाई एवं मेडिकल रिसर्च के लिए अमृता स्कूल ऑफ मेडिसियन फरीदाबाद को देहदान दिया गया।

Exit mobile version