मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु रोड शो को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु रोड शो को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हापुड़

हापुड़। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा आयोजित रोड शो का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट परिसर से रवाना किया। यह रोड शो कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ से पक्का बाग चौराहा हापुड़ तक आयोजित किया गया। इसके माध्यम से जन सामान्य को मिलेट्स फसलों के दैनिक भोजन में इस्तेमाल करने तथा उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि मिलेट्स खाद्य पदार्थ के प्रयोग से दैनिक जीवन की अनेक बीमारियों का से छुटकारा पाया जा सकता है अतः हमें अपने भोजन में मोटे अनाजों को सम्मिलित करने पर बल दिया जाना चाहिए। इस रोड शो में उप कृषि निदेशक हापुड़ डा० वी०बी० द्विवेदी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी तथा विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोड़ शो में सम्मिलित सभी प्रतिभागियो को मिलेट्स लोगो की टी-शर्ट एवं कैप प्रदान की गयी। इसके उपरान्त प्रचार प्रचारक बैन, पोस्टर, बैनर एवं तख्तियो के द्वारा मिलेट्स फसलो, उत्पादो का प्रदर्शन करके जन सामान्य को जागरूक किया गया।

Exit mobile version