जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
हापुड़: स्वच्छता से ही सेवा कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग में स्वच्छता की शपथ दिलाने,स्वच्छता ही सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुछ समय निकालकर श्रम दान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने सभी को साल में 100 घंटे, सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता करने की शपथ दिलाई। घर , गली, कार्य स्थल, गांव और देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। खुद गंदगी न करने , अन्य को भी न करने देने का संकल्प भी जिलाधिकारी ने दिलाया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील त्यागी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा प्रमोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत 100 से अधिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारी राजस्व वसूली व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने कलेक्ट्रेट आए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वच्छता ही सेवा कार्य क्रम की जानकारी जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को दी।