जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित अमृत कलश यात्रा का स्वागत व अभिनंदन दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ वी के सिंह

हापुड

जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विकास खंडों से शुरू होकर गढ़ रोड स्थित मनोहर रीजेंसी तक पहुंची जहां केंद्रीय मंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह के द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। यात्रा के आगे आगे स्कूली बच्चे, एनसीसी के युवा और भारत स्काउट एंड गाइड के युवा रहे। कार्यक्रम से पूर्व अमृत कलश योजना के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा, शिलाफलकम की स्थापना और अमृत वाटिका बनाई गई। तत्पश्चात विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज जिला स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों, नगर पचायतों और नगर पालिकाओं से लाए गए अमृत कलशों को युवाओं को सौंपा गया जो लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

केंद्रीय मंत्री जी ने कहा कि यह सभी जनपदवासियों के लिए गर्व का विषय है कि युवाओं द्वारा जिले की मिट्टी को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाया जा रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की सोच का बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम देश के हर गांव की मिट्टी इकट्ठी होकर विभिन्न जनपदों से आई है फिर उसके उपरांत दिल्ली में प्रधानमंत्री जी द्वारा कलश को कर्तव्य पथ पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के अंदर अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम किए गए, शपथ ली गई, शिलालेख लगे और गांव के सैनिकों का सम्मान किया गया। हम सब मिलकर इनका सम्मान कर रहे हैं शहीदों द्वारा आजादी दिलाई जाने पर पूरे देश की भावना चावल और मिट्टी में संजोकर एकत्रित की गई है जो देश के लिए एक ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान रामनिवास इंटर कॉलेज के छात्राओं व सरस्वती बाल मंदिर के छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सांस्कृतिक विभाग द्वारा भेजे गए सांस्कृतिक दलों द्वारा भी कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा धौलाना के दौलतपुर टिकरी गांव में अग्निकांड में मारे गए चार व्यक्तियों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता चेक द्वारा की गई।
इस अवसर पर विधायक सदर विजयपाल आढती , गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया , जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशंक सिसोदिया, ब्लॉक प्रमुख हापुड ममता तेवतिया, जिला प्रभारी मयंक गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष हापुड पुष्पा देवी , नगर पालिका परिषद पिलखुवा अध्यक्ष विभु बंसल, नगर पंचायत बाबूगढ़ अध्यक्ष सुधा देवी, महामंत्री भाजपा पुनीत गोयल, अजीत तोमर, मनोज वाल्मीकि, सतपाल सिंह, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु , जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, सभी खंड विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Exit mobile version