लगातार बढ़े रहे हैं डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 4637 घरों का सर्वे

लगातार बढ़े रहे हैं डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया 4637 घरों का सर्वे

गाजियाबाद

गुरुवार को 82 मरीजों की जांच करने पर चार बच्चों समेत डेंगू के 19 नए केस मिले हैं। नए केस कविनगर,सदरपुर, विजयनगर, इंदिरापुरम, शलीमार गार्डन, सेवानगर, मोदीनगर, भोजपुर,शास्त्रीनगर और डासना में मिले हैं। जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 22 मरीज भर्ती हैं। इनमें 11 बच्चे शामिल हैं।

apsara sarees
apsara sarees

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 994 केस मिल चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 113 है। चिकनगुनिया के अब तक तीन केस मिल चुके हैं। मलेरिया के कुल 25 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। 170 टीमों ने 105 क्षेत्रों के 4637 घरों का सर्वे किया।

इस दौरान 82 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। दो लोगों को नोटिस दिया गया है। 43 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। 59 क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ओपीडी में पहुंचे बुखार के 632 मरीज

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के साथ सांस के मरीज बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को एमएमजी की ओपीडी में पहुंचे कुल 1731 में बुखार के 345 और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 985 मरीजों में बुखार के 287 मरीज पहुंचे। 27 को भर्ती किया गया है। इमरजेंसी में भर्ती पांच मरीजों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एक बुजुर्ग समेत तीन बच्चों की प्लेटलेट्स दस हजार से नीचे चली गईं हैं। डेंगू मरीजों को निश्शुल्क प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

Exit mobile version