जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का चित्र लगानें की मांग,डीएम को सौंपा ज्ञापन
हापुड़
हापुड़। राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड के तत्वाधान में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग सुमन त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा हापुड़ से मिला और अपना मांगपत्र सौंपा मांगपत्र में यह मांग की कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का चित्र अनिवार्य रूप से लगाया जाना चाहिए ।
इस मौके पर महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश त्यागी,प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी,जिला
अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी आदि मौजूद रहे।