डेयरी संचालक की पिटाई कर नकदी छीना दूध के रूपयें मांगने पर डेयरी मालिक को पीटा, नगदी छीननें का भी आरोप

डेयरी संचालक की पिटाई कर नकदी छीना दूध के रूपयें मांगने पर डेयरी मालिक को पीटा, नगदी छीननें का भी आरोप

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के
गांव नवादा निवासी डेयरी संचालक को घर बुलाकर पिता-पुत्र ने पिटाई कर नकदी छीन ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव निवासी डेयरी संचालक रवि कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक पर डेरी के करीब साढ़े चार हजार रुपये बकाया है। वह जब भी अपने रुपये की मांग करता है, तो आरोपी बहानेबाजी कर बात को टाल देता है।

पीड़ित ने बताया कि कई बार तकादा जा करने के बाद आरोपी ने 31 दिसंबर की रात रुपये देने के लिए उसे अपने घर पर बुला लिया, जहां आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर 53 सौ रुपये की नकदी छीन ली।

Exit mobile version