साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर की हजारों की ठगी

साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर की हजारों की ठगी

हापुड़

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठग ने 32 सौ रुपए कैश का मुफ्त आफर देकर 18 हजार रुपए की ठगी कर ली।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा
निवासी गांव खैरपुर खैराबाद निवासी राहुल ने बताया कि 15 दिसंबर 2023 को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया की, एयू स्माल फाइनेंस बैंक से क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बात कर रहा है। क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट का आफर आया है।जिसक्ने 32 सौ रुपए कैश करके रिफंड ले सकते है। व्यक्ति ने मैसेज करके वेब साइट का लिंक दिया था।

फ्री के आफर के लालच पर उसने लिंक पर क्लिक किया और उसके एकाउंट से 18 हजार रुपए की ठगी कर ली।

Exit mobile version