कांग्रेस जनों ने मनाई स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती.

कांग्रेस जनों ने मनाई स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती.

हापुड। कांग्रेस जनों ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उन्होंने इकोले नौवेल्ले, बेक्स (स्विट्जरलैंड), इकोले इंटरनेशनेल, जिनेवा, पूना और बंबई में स्थित प्यूपिल्स ओन स्कूल, बैडमिंटन स्कूल, ब्रिस्टल, विश्व भारती, शांति निकेतन और समरविले कॉलेज, ऑक्सफोर्ड जैसे प्रमुख संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की। उन्हें विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। प्रभावशाली शैक्षिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विशेष योग्यता प्रमाण दिया गया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं।बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ का निर्माण किया। सितम्बर 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया और 1947 में गाँधी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया।
सरदार पटेल को याद करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि सरदार पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।


पीसीसी सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा ने महान स्वतंत्रता सैनानी आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव जी विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी थे। वे अध्यापक के रूप में उच्च कोटि के निष्ठावान अध्यापक और महान शिक्षाविद् थे। उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ के आचार्य बनने के बाद से यह उपाधि उनके नाम का ही अंग बन गई थी। देश को स्वतंत्र कराने का जुनून उन्हें स्वतंत्रता आन्दोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबों की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया था। कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ है पटेल को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र के इन दो महापुरुषों का योगदान इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज रहेगा।
इस दौरान रघुवीर सिंह, नरेश कुमार भाटी, डॉक्टर आशाराम शर्मा, आई सी शर्मा, आरडी शर्मा, हसन आतिफ, विक्की शर्मा, सीमा शर्मा, वाई के शर्मा, गौरव गर्ग, चंद्र प्रकाश गोयल, दीपक मोघे, कुसुमलता सहित कई लोग मौजूद रहे.!

Exit mobile version