जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउड एण्ड गाइड्स का समापन

जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउड एण्ड गाइड्स का समापन

मुख्यातिथि के रूप में जमीयत उलेमा के राष्ट्रीय महासचीव शामिल हुए।
आपदा बचाव और सड़क दुर्घटना पर आधारित कार्यक्रम दिखाए।
तीन दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का समापन

गढ़मुक्तेश्वर।

जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउड एण्ड गाइड्स का आज शुक्रवार के देर शाम समापन किया गया। आपदा से बचाव और सड़क दुर्घटना पर आधारित कार्यक्रम दिखाकर लोगों को आत्म निर्भरता दिखाई गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैप का जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन काशमी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कारी शौकत,यूथ क्लब के राष्ट्रीय महासचिव कारी अहमद अब्दुल्लाह ने फ्लैग को सलामी देखकर शुभारंभ किया।
ग्राम दौताई में स्थित एमआईयू इंटर कॉलेज के प्रांगण में जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउड एण्ड गाइड्स के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार की देर शाम को समापन हुआ। आपदा बचाव,सड़क दुर्घटना,ट्रैफिक नियमों पालन, वृक्ष के बचाव एंव जरूरत,मतदाता जागरूकता, धुम्रपान के नुकसान आदि पर आधारित कार्यक्रम दिखाकर लोगों ने खूब सराहनीय की गई। कैप में लगभग 43 स्टूडेंट्स ने भाग लेकर देश एंव समाज की सेवा करने के लिए शपथ ली। ट्रेनर मास्टर मौहम्मद खालिद व मौहम्मद दानिस ने बताया कि 14 से 16 जून तक स्काउट्स कैम्प चलाया गया है। स्काउट्स कैम्प को चार भाग में बाटा गया गया था 17 स्काउट्स और 17 रोवर्स ने बड़ी ही महनत के साथ काम किया है। चारों टीम एक एक लेडर और सहायक लीडर बनाया गया है। मौलाना अय्यूब कासमी, मौलाना इकराम,मौलाना असरफ,डॉ. शुऐब,माज़िद ठाकुर, राव अफजाल, कारी शकील, मौलाना शब्बीर,कारी कमाल, महबूब अली,मुजतबा चौधरी,हाफिज हसरत,मौलाना अलाउद्दीन, कारी जाहिद, कारी उस्मान,सनव्वर कलीमी,तारिक़ अहमद,ज़ुबैर अहमद, अब्दुल्ल गफ्फार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version