गढ़ क्षेत्र को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा

गढ़ क्षेत्र को ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा
सीएमओ ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी
स्वीकृति मिलते ही कार्य हो जाएगा प्रारंभ
गढ़मुक्तेश्वर
कोराना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण सर्वाधिक मौत हुई थी जिसके चलते शासन द्वारा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए नए प्लांट लगाने की योजना चलाई हुई है जिसके तहत गढ़ सीएससी में बहुत जल्द प्लांट का कार्य प्रारंभ होने का अनुमान है
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी होने पर भारी संकट का सामना करना पड़ा था। शासन से निर्देश मिलने पर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य कराया जाना है। उन्होंने बताया कि 50 लाख से अधिक की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार की गई है। ऑक्सीजन की जरूरत कभी भी मरीज को पड़ सकती है।भविष्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर गढ़ की सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर योजना बनाई गई है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन से इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। प्लांट लगाने के बाद अस्पताल के सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। पाइप लाइन डालने का भी कार्य कराया जाएगा।इसके अतिरिक्त अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था रहेगी।

Exit mobile version