CBSE स्टूडेंट्स् सीसीएस यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
हापुड़/ मेरठ। सीसीएसयू और कॉलेजों में यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए सीबीएसई के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.ccsuniversi ty.ac.in और www.ccsuweb.in पर 115 रुपये शुल्क जमा कर किए जा सकते हैं।
आईएससी 12वीं के छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन डाटा सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 जून से पोर्टल खुला हुआ है। अब तक यूपी बोर्ड के 55058 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किए हैं, इनमें से 46,574 ने शुल्क जमा किया है।
सीटों की बात करें तो कैंपस और कॉलेजों में यूजी के 30 से अधिक कोर्सों में एक लाख 40 हजार से अधिक सीटें हैं। इनमें 50 फीसदी सीटें यूपी बोर्ड और 50 फीसदी सीटें अन्य बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।
ये हैं 12वीं के बाद कोर्स : कैंपस में बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स, बीपीईएस, बीए इन फिल्म एंड थियेटर स्टडीज, बीए इन सिनेमाटोग्राफी, बीएफए, ज्वैलरी डिजाइन, बीए ऑनर्स इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी आदिकोसों में रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। इनके अलावा कॉलेजों में पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीए-बीएड, बीएलएड, बीएफए, बीजेएमसी, बीएमएलटी. बीपीटी, बीएससी ओप्टोमेट्री, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रिशियन, बीएससी ज्वैलरी डिजाइन, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीवॉक, बीएससी एजी कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकता है।