पिन्नी को जलानें से हुआ प्रदूषण,लोग परेशान

पिन्नी को जलानें से हुआ प्रदूषण,लोग परेशान

हापुड़

हापुड़ नगर के एक पॉलिथीन गोदाम के संचालक द्वारा पिन्नी के जलानें से जहरीला धुआं व प्रदूषण से परेशान लोगों ने डीएम से शिकायत कर मामलें की जांच की मांग की हैं ‌।

apsara sarees
apsara sarees

 

हापुड़ के ईदगाह रोड ईदगाह कॉलोनी रेन बसेरा में पॉलिथीन गोदाम हैं। कालोनिवासियों ने आरोप लगाया कि संचालक पॉलिथीन जलाकर प्रदूषण कर रहे हैं । पॉलिथीन के धुएं से हवा में जहर हो रहा है। पॉलिथीन का फैला हुआ प्रदूषण गंभीर बीमारी को जन्म दे सकता है । उन्होंने डीएम से कार्यवाही की मांग की हैं

Exit mobile version