कन्नौज में ताजिए को लेकर जमकर चले ईंट-पत्थर, VIDEO:पुलिस के सामने उपद्रवियों ने किया हंगामा, दरोगा ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

कन्नौज में ताजिए को लेकर शुक्रवार की देर रात एक ही समुदाय के 2 पक्ष भिड़ गए। पुलिस के सामने दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बवाल के चलते मोहल्ले में दहशत फैल गई। भारी फोर्स पहुंचने पर उपद्रव कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदी टोला मोहल्ले में बीती रात 2:30 बजे 2 पक्षों में जमकर बवाल हुआ। अहमदी टोला में इमाम चौक पर ताजिया रखने के दौरान ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे। ढोल वालों को ईनाम देने के दौरान कुछ युवकों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से तमाम लोग एकत्र हो गए। नोकझोंक के साथ ही उनमें मारपीट होने लगी।
इस मामले की सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ अहमदी टोला में इमाम चौक के पास पहुंच गए। उन्होंने झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन शांत होने की बजाय दोनों पक्ष भड़क गए। पुलिस के सामने ही ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे।

फोर्स के आने पर भागे उपद्रवी
बवाल बढ़ता देख एसआई प्रदीप कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार और सीओ सिटी प्रियंका बाजपेयी भारी फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस फोर्स को देखते ही उपद्रवी भाग निकले। इस मामले में एसआई प्रदीप कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिनमें 11 लोग नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं।
इनके नाम पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा
अहमदी टोला मोहल्ले में बवाल को लेकर पुलिस ने मोहल्ले के ही रहने वाले अफरोज, मो. शाहिद, मो. फैज, मारूफ आलम, मो. जीशान, खमीरुल, इर्तिजा हसन, अहसन, शोएब, इक्तिदा और तौहीद के नाम मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504ज 506 और 7 सीएल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।