भाजपा नेता ने की एसडीएम द्वारा अभद्रता की डीएम से शिकायत, कार्यवाही की मांग

भाजपा नेता ने की एसडीएम द्वारा अभद्रता की डीएम से शिकायत, कार्यवाही की मांग

हापुड़

हापुड़। धौलाना भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने धौलाना एसडीएम व उनके गनन द्वारा उनके साथ कई गई बतनमीजी व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

पीड़ित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष
व डहाना निवासी अमित कुमार राणा ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि 16 जनवरी को वे हैसियत प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में धौलाना एसडीएम के कार्यालय पर गया था, जहाँ एसडीएम ने उनके साथ बिना किसी कारण के गाली गलौच करते हुये बदतमीजी की तथा अपने सहायक सिपाही धीरेन्द्र सिंह निर्देश दिया कि इसे घसीटकर कार्यालय से बाहर निकालो जिस पर उनके साथ गाली गलौंच करते हुए घसीटकर बाहर निकाल दिया।

उन्होंने डीएम से एसडीएम व गनन पर जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की।

Exit mobile version