प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया योगी बुल्डोजर,की सीलिंग

प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया योगी बुल्डोजर,की सीलिंग

हापुड़

हापुड़। एचपीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर 73 हजार वर्ग मी से अधिक प्लाटिंग ध्वस्त की और 3 अवैध निर्माण सील करने की कार्रवाई की।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पीछे कुचेसर चौपला पर मनीष दादू, उमेश गर्ग और शाहिद की 20 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, शाहपुर जट्ट में कल्लू मल की 7000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, शाहपुर जट्टे में शौकीन व कृष्ण पाल की 10 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, कुचेसर रोड चौपला किठौर रोड पर लाला कल्लू मल की 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, शाहपुर जट्ट में कल्लूमल व देवेंद्र की 5000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, ग्राम मुबारिक गांव के समीप पवनवीर की 12 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, एनएच 9 पर शाहपुर जट्ट में हरीश कुमार, चौधरी शाहिद, नदीम की 12 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, पुराना एनएच 9 पर ग्राम शाहपुर जट्ट में किसान देवेंद्र, विकासकर्ता रविंद्र, मोहम्मद जावेद आदि की 2500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।

कुचेसर चौपला किठौर रोड पर ताराचंद की 40 वर्ग मीटर दुकान, कुचेसर चौपला किठौर रोड पर ऋषिपाल की 250 वर्ग मीटर में सात दुकानें, कुचेसर चौपला किठौर रोड पर रामभूल की 150 वर्ग मीटर में पांच दुकानें को सील किया गया है। इन सभी दुकानों को बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाया गया था। अभियान में प्रभारी प्रवर्तन नीरज शर्मा, अवर अभियंता महेश चंद उतप्रेती,वीरेश राणा एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें।

Exit mobile version