प्राधिकरण ने एक कार्मिशियल भवन को किया सील

प्राधिकरण ने एक कार्मिशियल भवन को किया सील

हापुड़।

एचपीडीए ने क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत बन रहे एक कार्मिशियल भवन को सील कर दिया।

सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिलखुवा निवासी मनोज तोमर ने गालंद बस अड्डे के पास तीन सौ वर्ग मीटर के व्यवसायिक भवन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

इस दौरान तहसीलदार प्रवीन कुमार, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश कुमार राणा के अलावा अन्य एचपीडीए कर्मी शामिल रहे।

Exit mobile version