नवीन मंडी स्थल की असामाजिक तत्वों ने तोड़ी दीवार

नवीन मंडी स्थल की असामाजिक तत्वों ने तोड़ी दीवार
हापुड़

हापुड़ के नवीन मंडी स्थल की चारदीवारी को एक स्थान से असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला । जिससे मंडी की सुरक्षा पर खतरे के बादल मंडरा रहे है और व्यापारियों मे रोष व्याप्त है।
मंडी की बाउंड्री को एक स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। कुछ लोगों ने इसे आम रास्ता बनाया है तो कुछ अन्य के लिए यह दुरुपयोग का साधन बन गया है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि दिन छिपने के बाद असामाजिक तत्व इसी रास्ते से मंडी परिसर में प्रवेश कर जाते है जो जुआ व शराब तथा
अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं । व्यापारियों ने टूटी हुई बाउंड्री को तुरंत बंद कराने की मांग की है।

Exit mobile version